दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : कार के ऊपर पलटा डम्पर, तीन लोग घायल, ट्रक चालक फरार - ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा

ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति गोल चक्कर पर एक कार के ऊपर ट्रक पलट गया. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

noida update news
नोएडा में सड़क हादसा

By

Published : Mar 2, 2022, 9:26 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार पर डम्पर पलट गया. हादसे के दौरान कार में चालक सहित तीन लोग बैठे थे. कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

पुलिस ने गाड़ी और ट्रक को बिसरख थाने में खड़ा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन उसकी तलाश की जा रही है. ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत एक मूर्ति गोल चक्कर के पास यूटर्न पर कार के ऊपर एक ट्रक पलट गया. हादसे के दौरान कार में 3 लोग सवार थे. जिनकी पहचान प्रशान्त,अरूण और अमित के रूप में हुई हैं. यह तीनों शाहबेरी से सूरजपुर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा

ये भी पढ़ें :नाेएडा ट्विन टावर को गिराने का समय निर्धारित हुआ, जानिये कब

ABOUT THE AUTHOR

...view details