नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा मेंएक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और उसे देखने वाला कोई नहीं था. मामले की जानकारी किसी के द्वारा 112 नंबर पर दी गई. इसके बाद सूचना मिलते ही DCP महिला एवं बाल सुरक्षा ने मामले का संज्ञान लिया और थाना फेज 2 सेक्टर 93 की महिला इकाई यूनिट मौके पर पहुंची. पुलिस ने तड़प रही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला के मानसिक रूप से ठीक न होने के चलते घर का पता नहीं चल सका. मां और बच्चे को पुलिस की निगरानी में रखा गया है और इनके परिजनों के संबंध में जानकारी की जा रही है.
दरअसल, 29 सितंबर को रात्रि के दो बजे थाना फेस 2 नोएडा पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 93 बी नोएडा में सड़क किनारे फुटपाथ पर एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है, जो कि मानसिक रूप से असन्तुलित है. इस सूचना पर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला द्वारा संज्ञान लेते हुये थाना फेस 2 पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई टीम और PRV को तत्काल कार्रवाई के लिए के निर्देश दिये गए. इसके बाद फेस -2 पुलिस की महिला सुरक्षा इकाई टीम और PRV द्वारा गर्भवती महिला को CHC अस्पताल भंगेल ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें:नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बीएसएफ का जवान घायल, पत्नी-बच्चे की मौत