नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के चीती गांव में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. कहासुनी के बाद इस कदर आपस में भिड़े की जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक परिवार की तरफ से थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
घायल जितेन्द्र को पथराव के दौरान चोट लगने के बाद उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक हार्ट का मरीज भी बताया जा रहा है. झगडे में दो अन्य व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं.