नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक थाने में सिपाही की करतूत कैमरे में कैद हुई है. दरअसल एक सिपाही फरियादी से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. वहीं दारोगा के डांटने पर भी उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने का है. सिपाही का नाम सुनील बताया गया है.
दनकौर थानाः नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, दनकौर थाने से मांगी गई रिपोर्ट - सिपाही सुनील
ग्रेटर नोएडा में नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक फरियादी से अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है. सिपाही को लेकर अब कार्रवाई की बात कही जा रही है.
नशे में धुत सिपाही
आरोप है कि कि सिपाही सुनील हमेशा नशे में ही ड्यूटी करता है और आए दिन शराब के ठेके पर दिखाई देता है. वहीं थाने आने वाले फरियादियों से अभद्रता से बात करता है, जिससे लोग थाने में जाने से भी डरते हैं. वीडियो वायरल हो जाने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है और सिपाही के विरुद्ध दनकौर थाने से रिपोर्ट मांगी गई है. सिपाही सुनील पर जल्द ही कार्रवाई की बात कही गई है.