दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 गांजा तस्कर, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद - तस्करी

नोएडा के थाना फेस-3 और बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

Noida police arrested two people
नोएडा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद जिले की पुलिस मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर उन्हें पकड़ने का काम कर रही है. इसी अभियान के तहत जिले के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 गांजा तस्कर

पहली गिरफ्तारी
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने चैकिंग के दौरान आश्रम गेट के पास से एक शातिर गांजा तस्कर शुभम को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करता है. वो पहले भी दिल्ली से जेल जा चुका है. वो 2 महीने पहले ही तिहाड़ जेल से रिहा हुआ था.

दूसरी गिरफ्तारी
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने आम्रपाली सोसायटी के पास से एक अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

पुलिस कार्रवाई
गिरफ्तार गांजा तस्करों के बारे में पुलिस ने कहा कि इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details