नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र स्थित महिला पार्क में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. सुबह जब आसपास के लोग सैर पर निकले तो उन्होंने पार्क में युवक का शव लहूलुहान अवस्था में देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल, नकदी और आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड से मृतक की पहचान बिहार में मुजफ्फरपुर के 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में हुई है. वहीं मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:बीड़ी को लेकर विवाद में नाबालिग ने की युवक की हत्या, 16 बार मारा चाकू
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क में सीट पर सोने को लेकर युवक का विवाद हुआ. इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने मिंटू के गर्दन, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चाकू से वारकर हत्या कर दी. खून अधिक बहने के कारण युवक की मौत होने की बात कही जा रही है.