नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश में तमाम जगहों, खासतौर पर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. नोएडा में भी हॉटस्पॉट घोषित सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है, निगरानी के दौरान एक ड्रोन के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया. लापता ड्रोन की तलाश के लिए दूसरे ड्रोन की मदद ली गई. दूसरे ड्रोन से लापता हुए ड्रोन को ढूंढ निकाला गया. लापता ड्रोन निर्माणाधीन नॉर्थ आई की छत पर गिरा था.
निगरानी के दौरान ड्रोन हुआ लापता
कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी. पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराये पर लेकर निगरानी के लिए लगा दिया. बताया जाता है कि कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ाया. कुछ देर तक ड्रोन से वीडियो मिलता रहा, लेकिन अचानक भूतल पर मौजूद ऑपरेटर से ड्रोन का संपर्क टूट गया. ऑपरेटर ने ड्रोन से संपर्क जोड़ने की तमाम कोशिशें किया पर उसे सफल नहीं हुआ.
कोरोना हॉटस्पॉट में ड्रोन से की जा रही निगरानी दूसरे ड्रोन ने लापता ड्रोन को खोजा
इसके बाद अलगे दिन गायब हुए ड्रोन की तलाश के लिए दूसरा ड्रोन उड़ाया गया. घटना के अगले दिन दूसरे ड्रोन ने उसे ढूंढ निकाला. वह केपटाउन सोसायटी के बगल में निर्माणाधीन नॉर्थ आई नाम की सोसयटी की छत पर मिला. थाना सेक्टर-49 के इंचार्ज डी के शर्मा ने बताया कि नेटवर्क में खराबी के कारण ड्रोन से संपर्क टूट गया था,जिसे बाद में ढूंढ लिया गया और वह मिल गया.