दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में भी शुरू हुआ ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, गाड़ी में बैठे-बैठे लगा सकते हैं वैक्सीन - ग्रेटर नोएडा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा नोएडा के डीएलएफ मॉल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया. साथ ही ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में भी इसी तरह से वैक्सीनेशन शुरू किया गया.

drive through vaccination started in noida
ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

By

Published : May 17, 2021, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःउत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में टीकाकरण के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के डीएलएफ मॉल और शहीद पथिक स्टेडियम में इस कार्यक्रम के तहत लोगों को वैक्सीनेट किया गया.

नोएडा में भी शुरू हुआ ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन

इस दौरान 45 वर्ष से अधिक आयु के 176 लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त की. बता दें कि डीएलएफ मॉल में 93 एवं शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में 83 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

यह भी पढ़ेंः-गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में लगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन कैंप, वाहनों की लगी लंबी कतारें

नोएडा के सीएमओ ने बताया कि इस कार्यक्रम में 45 से अधिक आयु के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी. इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए निर्धारित स्थानों पर नागरिकों को स्लॉट का आवंटन कराना होगा. स्लॉट आवंटन होने पर संबंधित व्यक्ति अपने निर्धारित स्थान पर वाहन में बैठे-बैठे कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज सरलता के साथ प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details