नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 95 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने जिले में एक महीने में तीसरी बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बदलते हुए अब दीपक ओहरी की नियुक्ति की है. बता दें कि दीपक ओहरी अभी आगरा मेडिकल कॉलेज में स्टेट मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं.
एक महीने के अंदर गौतमबुद्ध नगर में बदले गए 2 CMO, अब डॉ. दीपक ओहरी को मिला चार्ज - नोएडा में कोरोना वायरस
प्रशासन ने डॉ. दीपक ओहरी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बताया जा रही है कि डॉ. दीपक ओहरी के पास पूर्व के चार्ज के साथ ही गौतमबुद्ध नगर का भी चार्ज रहेगा.
![एक महीने के अंदर गौतमबुद्ध नगर में बदले गए 2 CMO, अब डॉ. दीपक ओहरी को मिला चार्ज Dr. Ohri becomes third CMO of Gautam Budh Nagar during the Covid 19](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6850886-thumbnail-3x2-corona.jpg)
तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश
बता दें कि कोरोना संक्रमण पर कोई प्रभावी रोकथाम लगा पाने में नाकाम रहने से असंतुष्ट प्रदेश सरकार ने डॉ. एपी चतुर्वेदी मुख्य चिकित्साधिकारी को उनके पद से हटाकर उनके सभी वित्तीय अधिकार ले लिए गए हैं. उनके स्थान पर आगरा स्टेट मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज में ज्वाइंट डायरेक्टर दीपक ओहरी को तैनात किया गया है. इसी के साथ ही प्रशासन ने डॉ. दीपक ओहरी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बताया जा रही है कि डॉ. दीपक ओहरी के पास पूर्व के चार्ज के साथ ही गौतमबुद्ध नगर का भी चार्ज रहेगा.