दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात - Chhijarsi Village

नोएडा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है. इलाके के माहौल शांत है. पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त
अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त

By

Published : Apr 14, 2022, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में छिजारसी गांव का है. अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, जिसके चलते दलित समाज में रोष व्याप्त है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

दरअसल मामले में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. आज सुबह जह ग्रामीण अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से नई मूर्ति स्थापित की गई. साथ ही अधिकारियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.

ग्रामीणों में आक्रोश

बता दें कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर प्रतिमा के आसपास भारी भीड़ एकत्र हो गई. दलित समाज के लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जाहिर किया. वहीं दलित समाज की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत भी दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल इलाके का माहौल शांत है.

अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त
अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त

वहीं एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छिजारसी में किसी असामाजिक तत्व द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा नई मूर्ति स्थापित करायी जा रही है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है, एवं नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details