दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

40 बेड का कोविड वार्ड तैयार, नहीं होने देंगे मरीज़ को दिक्कत: ESI डायरेक्टर - नोएडा ESI हॉस्पिटल के नए डायरेक्टर

नोएडा सेक्टर 24 के ESI हॉस्पिटल के नए डायरेक्टर डॉक्टर बलराज भंडार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

ESI Hospital Noida exclusive talk
40 बेड का कोविड वार्ड तैयार

By

Published : Jun 16, 2020, 3:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर की 8 लाख से ज़्यादा ESI कार्ड होल्डर सेक्टर 24 के ESI हॉस्पिटल को आस भरी निगाहों से देखते हैं. बीते दिनों हुई घटना में गर्भवती महिला की मौत के बाद ESI की धूमिल छवि को सुधारने के लिए मेडिकल स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी सिलसिले में ESI हॉस्पिटल के नए डायरेक्टर डॉक्टर बलराज भंडार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

40 बेड का कोविड वार्ड तैयार
'40 बेड का कोविड वार्ड तैयार'


ESI के नए डायरेक्टर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि '40 बेड का कोविड-19 वार्ड तैयार किया गया है. कोविड के संदिग्ध मरीज़ों को वार्ड में रखा जाता है. रिपोर्ट में अगर मरीज पॉजिटिव आते हैं, तो फिर सीएमओ कार्यालय को सूचना देकर मरीज को जिला स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट किया जाता है'.



'ESI की स्कीम सबसे हितकारी'


ESI डायरेक्टर ने कहा कि 'ESI स्कीम से ज्यादा हितकारी स्कीम देश मे नहीं है. सुपर स्पेशलिटी मॉडल आने के बाद लोगों की आकांक्षाएं और अपेक्षाएं ज्यादा बढ़ गई हैं. ज्यादातर मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर करवाने के लिए ESI आते हैं. ESI में भी अच्छा इलाज होता है और लोगों को इसे समझना होगा'.



'स्टाफ पर जल्द होगी कार्रवाई'


गाजियाबाद की गर्भवती महिला की हुई मौत के मामले में ESI डायरेक्टर ने कहा कि 'अंतिम जांच कमेटी भी बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी, उसके बाद लापरवाह डॉक्टर और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details