दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा के एक हाउसिंग सोसायटी में बुजुर्ग दंपति का शव मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची बिसरख थाना की पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम अब मामले की जांच में जुटी है.

double murder in greater noida
ग्रेटर नोएडा बुजुर्ग हत्या

By

Published : Nov 4, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःबिसरख थाना क्षेत्र के चैरी कॉउंटी सोसायटी स्थित बी2 टावर के 9वीं फ्लोर पर एक बुजुर्ग दंपति विनय गुप्ता और नेहा गुप्ता का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.

ग्रेटर नोएडा में दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप

शुरुआती जांच के बाद हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है. मामले की सूचना आज सुबह ही पुलिस को मिली थी. पुलिस को बताया गया था कि 60 साल के विनय गुप्ता और उनकी पत्नी नेहा गुप्ता की देर रात किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी है. इस संबंध में ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के साथ डॉग स्कॉयड, फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुच चुकी है और सोसायटी के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.

बताया गया कि विनय गुप्ता अपने बेटे कुश गुप्ता के साथ इसी सोसायटी में एक क्रॉकरी की दुकान चलाते थे. सुबह जब कुश आया, तो दरवाजा खुला था और दोनों मृत अवस्था में पड़े थे. दोनों की सिर पर चोट के निशान है. दीप जलाने वाले लेंप से दोनों के सिर वार किया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details