नई दिल्ली/नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रबूपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस एक्सप्रेस-वे के साइड में लगे गाटर को तोड़ते हुए नीचे खाई में चली गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए, जिनमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस डबल डेकर गोरखपुर से लुधियाना जा रही थी. मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा की तरफ से नोएडा की ओर जाते समय रबूपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद के पास बस ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मारी, ट्रक में पत्थर भरे थे. टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे लोहे के गाटर को तोड़कर नीचे खाई में उतर गई. बस में करीब 70 लोग सवार थे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. उनमें से 9 लोगों को गंभीर चोटें आई थी. जिनको पुलिस ने इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान हिमाचल प्रदेश की नूरपुर तहसील के देवबरारी गांव के रहने वाले भारतीय थल सेना के जवान रवि कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. रवि कुमार डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे.