नई दिल्ली/नोएडा: कहते हैं होली के त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं पर कभी-कभी आपकी जरा सी लापरवाही दोस्ती को दुश्मनी में बदल देती हैं. वोहै आपके द्वारा प्रयोग किया गया रंग.
सावधान: होली के त्यौहार मनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान आपने किसी को या किसी ने आपको सिंटेथिक, चाइनीजया शीशे से युक्त रंग लगाया तो उसका गलत परिणाम भी हो सकता है.
उन्हीं का प्रयोग करें जो अच्छा हो
आपका खुद का या आपके द्वारा लगाया गया दूसरे को रंग उसके चेहरे को और आंखों को प्रभावित कर सकता है. डॉक्टर गुंजन ने बताया कि होली के त्यौहार के समय उन्हीं रंगो का प्रयोग करें जो खुद के लिए और दूसरों के लिए बेहतर हो.