नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) इलाके के जारचा थाना क्षेत्र (Jarcha Police Station Area) में एक डॉक्टर को युवक से मास्क लगाने के लिए बोलना भारी पड़ गया. युवक को मास्क लगाने की सलाह इतनी बुरी लगी कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर क्लीनिक के बाहर फायरिंग (Firing) कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Noida Murder: पांच बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
मास्क लगाने की सलाह पर युवक ने कर दी फायरिंग
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जारचा थाना क्षेत्र के दादूपुर में डॉ. राजाराम के क्लीनिक में दवा लेने पहुंचा युवक परमीत सिंह मास्क नहीं लगाए था. जब डॉक्टर ने उससे मास्क लगाने के लिए कहा तो वह क्लीनिक के बाहर चला गया और कुछ ही देर में वह अपने साथी के साथ आया. उसने क्लीनिक के बाहर तमंचे से फायर कर दिया. डॉक्टर राजाराम ने डरते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दूसरा साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.