दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शाहबेरी प्रकरण: बिल्डर जसवीर मान पर लगा NSA, बेचे थे सबसे ज्यादा फ्लैट

जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में जिला प्रशासन ने जसवीर मान के 45 फ्लैट जब्त किए थे. साल 2017 से 2018 के बीच अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचे गए. उन्होंने बताया कि ये 2014 के हाईकोर्ट के शाहबेरी मामले में आये आदेश यथास्थिति बनाए रखने में आदेशो का उल्लंघन है.

By

Published : Oct 15, 2019, 5:40 PM IST

बिल्डर जसवीर मान पर लगा NSA

नई दिल्ली/नोएडा:शाहबेरी प्रकरण में एक और बिल्डर पर NSA की कार्रवाई की गई है. जसवीर मान नाम के बिल्डर रासुका लगाई गई है. बता दें, शाहबेरी में सबसे ज़्यादा फ्लैट जसवीर मान ने ही बनाए हैं. 261 फ्लैट का निर्माण 2017 से 2018 में कराया गया है . इनमें से 169 फ्लैट लोगों को बेचे गए हैं.

बिल्डर जसवीर मान पर लगा NSA

हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लघंन

जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में जिला प्रशासन ने जसवीर मान के 45 फ्लैट जब्त किए थे. साल 2017 से 2018 के बीच अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचे गए. उन्होंने बताया कि ये 2014 के हाईकोर्ट के शाहबेरी मामले में आये आदेश यथास्थिति बनाए रखने में आदेशो का उल्लंघन है.

ऐसे में उस दौरान जसवीर मान ने 261 फ्लैटों का निर्माण कराया जिनमें से 159 फ्लाइट बेच दिए गए. ऐसे में कोई और बिल्डर बाहर आकर दोबारा से प्रॉपर्टी ना बेचें और लोगों का नुकसान ना करे इसे देखते हुए रासुका की कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने इससे पहले जसवीर मान के 45 फ्लैटों को अटैच किया था जिसके बाद रासुका की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details