दिल्ली

delhi

नोएडा: लॉकडाउन में फंसे छात्रों के लिए वेबसाइट शुरू, आवेदन करें घर जाएं

By

Published : May 1, 2020, 2:45 PM IST

Updated : May 1, 2020, 6:56 PM IST

लॉकडाउन में फंसे स्टूडेंट्स को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है और पहले चरण में सिर्फ अन्य जिलों के स्टूडेंट्स को होम डिस्ट्रिक्ट जाने की अनुमति दी गई है.

DM Suhas LY said students stuck in noida will go back their homes during lockdown
जिलाधिकरी सुहास एलवाई

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने लॉकडाउन में फंसे स्टूडेंट्स को लेकर जानकारी दी है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है और पहले चरण में सिर्फ अन्य जिलों के स्टूडेंट्स को होम डिस्ट्रिक्ट जाने की अनुमति दी गई है.

लॉकडाउन में फंसे छात्र को घर भेजने के लिए वेबसाइट शुरू

DM सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या से काफी कम है. 88 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं 50 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या में देर शाम इजाफा भी हुआ है. जिसकी जानकारी स्वास्थ विभाग मेडिकल बुलेटिन जारी कर देगी.

शहरवासियों से उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सावधानी एक मात्र उपाय है. भारत सरकार ने गौतमबुद्ध नगर को रेड जोन में रखा है. भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर आगे की प्लानिंग की जाएगी.

डीएम सुहास ने जानकारी बताया कि पहले फेज में अन्य जिलों के फंसे स्टूडेंट्स के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की गई है. पहले फेज में 400 स्टूडेंट्स है पोर्टल पर आवेदन किया है.

उन्होंने कहा कि प्लानिंग के बाद सभी रजिस्टर्ड छात्रों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट भेजा जाएगा. पहले चरण में सिर्फ स्टूडेंट्स को अनुमति दी गई है, मजदूर और अन्य लोगों के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों पर ही प्लानिंग की जाएगी.

Last Updated : May 1, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details