नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में श्रमिकों को गृह जनपद तक पहुंचने की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन के पास है. जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 हजार से ज्यादा मजदूरों को बस और ट्रेन की मदद से उनके घर भेजा गया है.
उन्होंने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर आवेदन करें और मैसेज मिलने के बाद ही घरों से निकलें. मोबाइल फोन पर प्राप्त मैसेज ही बस और ट्रेन दोनों में टिकट के तौर पर काम करेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोज़ाना जाने वाले मजदूरों की संख्या में कटौती देखी जा रही है.
'80 हजार से ज्यादा श्रमिकों को भेजा'
DM सुहास ने बताया कि हजारों की संख्या में श्रमिकों ने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन लॉकडाउन 4 में कंस्ट्रक्शन के काम और उद्योग खुलें हैं. ऐसे में कई मजदूर भाई-बहन अब नहीं जा रहे हैं. यह जिले के लिए उत्साह वर्धक ख़बर भी है. 8-9 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 500 से ज़्यादा परिवहन निगम के बसों को लगाया गया है. दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन तक श्रमिकों को पहुंचाने के लिए 150 बसों का इंतज़ाम भी किया गया है. नजदीक सफर के लिए बस और दूर सफर के लिए ट्रेन चलाई जा रही हैं. फिलहाल जिले से 80 हजार से ज्यादा श्रमिकों को भेजा जा चुका है.
'SMS और कॉल कर बताएंगे कब घरों से निकलें' सड़क पर अगर कोई श्रमिक दिखाई देते हैं तो उन्हें शेल्टर होम भेजा जाता है और वहां उनके रहने-खाने की व्यवस्था का आदेश भी दिया गया है. उन्होंने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया जनसुनवाई पोर्टल पर अप्लाई करने के बाद SMS का इंतजार करें. जिला प्रशासन आपको कॉल कर यह भी बताएगा कि आपकी बस या ट्रेन कब और कहां से कितने बजे चलेगी.