दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सड़क पर मरीज को छोड़ना पड़ा भारी, DM ने दिए कार्रवाई के आदेश

ग्रेटर नोएडा में कल एक एम्बुलेंस चालक जीटी रोड पर सड़क किनारे टीबी पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर भाग गया था. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख जिला प्रशासन ने अब कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Ambulance left the patient on the road during lockdown, DM Suhas L.Y. ordered action
ग्रेटर नोएडा टीबी पेशेंट

By

Published : May 1, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एम्बुलेंस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ADM (L/A) को जांच के आदेश दिए और सख्त कार्रवाई की बात कही है. साथ ही पीड़ित मरीज को दोबारा GIMS में भर्ती कर दिया गया है.

DM ने दिए कार्रवाई के आदेश

जिलाधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस में मरीज को बीच सड़क में छोड़ने के मामले में जिला प्रशासन ने दिए जांच के आदेश दिए हैं, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मरीज को दोबारा GIMS में कराया भर्ती करा दिया है. एडीएम (L/A) को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि गुरुवार को एम्बुलेंस चालक ने जीटी रोड पर सड़क किनारे टीबी पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर भाग गया था. सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. टीम ने पीड़ित को दोबारा GIMS में भर्ती कर लिया है. मामले को तूल पकड़ते देख जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः-योगी जी देखिए! बीच रास्ते बुजुर्ग को छोड़ चली गई सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details