नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एम्बुलेंस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ADM (L/A) को जांच के आदेश दिए और सख्त कार्रवाई की बात कही है. साथ ही पीड़ित मरीज को दोबारा GIMS में भर्ती कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस में मरीज को बीच सड़क में छोड़ने के मामले में जिला प्रशासन ने दिए जांच के आदेश दिए हैं, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मरीज को दोबारा GIMS में कराया भर्ती करा दिया है. एडीएम (L/A) को जांच के निर्देश दिए गए हैं.