नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटेगौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेशों पर पैदल, दोपहिया वाहन और ट्रक से किसी को अन्य जिले और अन्य राज्य में जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने 200 बस और ट्रेन की व्यवस्था की है. सभी श्रमिक जो अपने घर जाना चाहते हैं, उनके जाने की व्यवस्था कर दी गई है.
जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने जानकारी दी कि श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त तैयारी की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के लिए तीन ट्रेनें आज भी चलाई गई हैं. ये निरंतर रूप से चलाई जाएंगी. बिहार समेत अन्य राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश भेजा जा रहा है.