नई दिल्ली /नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई और नए मुख्य चिकित्साधिकारी ए.पी चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में आठ लाख रजिस्टर्ड मजदूर हैं. सभी फैक्ट्री मालिकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि उनकी सैलरी 7 मार्च से पहले दे दी जाए.
घर से बाहर निकले तो करेंगे कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 512 टेस्टिंग किट, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट 11 हज़ार, 5 हज़ार से ज़्यादा मास्क की है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कोरोना से लड़ने को तैयार है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहरवासी अपने घरों में रहे. जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग घरों के बाहर निकलेंगे और दूसरे लोगों को खतरे में डालेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.