नई दिल्ली/नोएडा: जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारकों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आगामी 30 जून तक सभी राशन की दुकानों पर राशन उपलब्ध रहेगा. सभी कार्ड धारक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने राशन को ले सकते हैं.
यह योजना कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लागू की गई है, जहां प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो चावल दिया जाएगा. जिले में लगभग दो लाख राशन कार्ड धारक हैं जिन्हें राशन लेने की छूट दी गई है. जो किसी भी दिन जाकर अपने संबंधित कोटेदार से राशन ले सकते हैं.
30 जून तक राशन कार्ड धारकों को निशुल्क मिलेगा राशन
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम योजना के अंतर्गत जिले के सभी राशन कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल और प्रति कार्ड धारक को एक किलो चना नि:शुल्क उपलब्ध कराने की आपूर्ति विभाग के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.