नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने अनोखी पहल करते हुए हल्दीराम शिक्षा संस्था के साथ साइन किया है. जिसमें एमओयू नोएडा सेक्टर 51 के होशियारपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी सीएसआर के तहत कॉलेज का कराएगी नवीनीकरण .
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने साइन किया MoU
बता दें कि हल्दीराम शिक्षा संस्थान बालिका इंटर में फिजिक्स लैब, बायोलॉजी लैब, कंप्यूटर लैब और ब्यूटीफिकेशन का निर्माण करागी. इस मौके पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी लैबों का निरीक्षण किया और बच्चों से बात की.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि बालिका इंटर कॉलेज में इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति भी दी गई. साइंस लैब फिजिक्स लैब और बायोलॉजी लैब का उद्घाटन जिलाधिकारी और हल्दीराम के चेयरमैन एमएल अग्रवाल ने किया.
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने साइन किया MoU 5 सालों में 2 करोड़ रुपए खर्चा करेगी
अग्रवाल ने छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए हल्दीराम शिक्षा संस्था का धन्यवाद भी किया. बता दे हल्दीराम शिक्षा संस्था सेक्टर 51 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अगले 5 सालों में तकरीबन 2 करोड़ रुपए खर्चा करेगी.
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि हल्दीराम ग्रुप के साथ MoU साइन किया गया हैं. इससे बालिकाओं के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और खासकर बच्चों की स्किल ट्रेनिंग में अहम योगदान करेगा.
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने साइन किया MoU उन्होंने कहा कि बच्चों कि क्वालिटी ऑफ एजुकेशन को भी सुधारा जाएगा और कंप्यूटर की व्यवस्था भी की गई है. जिससे छात्रों का भविष्य सुनहरा होगा.
बता दें कि लगातार गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सीएसआर प्रोजेक्ट के माध्यम से यहां की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. उसी क्रम में आज भी नोएडा सेक्टर 51 होशियारपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को हल्दीराम शिक्षा संस्थान ने गोद लिया है.