नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 36 कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी की. 36 कंटेनमेंट जोन को दो कैटेगरी में बांटा गया है. कंटेनमेंट जोन की कैटेगरी-1 में वो इलाके शामिल किए गए जिनमें एक कोरोना संक्रमित मिला, उसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं कैटेगरी-2 में उन इलाकों को रखा गया है, जिनमें एक से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं.
गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन 2 कैटेगरीज में बटे
कंटेनमेंट जोन कैटेगरी-1
कंटेनमेंट जोन कैटगरी-1 में ये इलाके शमिल हैं-
नोएडा सेक्टर-9, सेक्टर-19, सेक्टर-20, सेक्टर-45, सेक्टर-48, सेक्टर-63, चोटपुर गांव, सेक्टर-80 ककराला, केंद्रीय विहार-2 सेक्टर 82,सेक्टर 93-ए पार्श्वनाथ प्रेस्टीज, सेक्टर-122, बिसरख ग्रेटर नोएडा, तिलपता ग्रेटर नोएडा, कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी टेकज़ोन-4 ग्रेटर नोएडा, चिपिया बुज़ुर्ग ग्रेटर नोएडा, जोनचाना जेवर, खंडेरा दादरी ब्लॉक, नट मिढैया ग्रेटर नोएडा, सलारपुर, CISF कैम्प सूरजपुर
कंटेनमेंट जोनकैटेगरी-2
कंटेनमेंट जोन कैटगरी-2 में ये इलाके शमिल हैं-
नोएडा सेक्टर-5, सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी, सेक्टर-10, सेक्टर-15 और 15ए, सेक्टर-22 चौड़ा गांव, सेक्टर-30, सेक्टर-31 निठारी, सेक्टर-34, सेक्टर- 55, सेक्टर-50, सेक्टर-66 ममूरा, बेगमपुर ग्रेटर नोएडा, एच्छर ग्रेटर नोएडा, Pi 1st और Pi 1st एडवोकेसी कॉलोनी, सेक्टर-76 स्काईटेक मेट्रॉट, सेक्टर-150 ऐस गोल्फ शायर, सेक्टर P3 ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन को दो कैटेगरी में बांटा गया है. कंटेनमेंट जोन में अति आवश्यक वस्तुएं और चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, बाकी सभी तरीके की सुविधाएं बाधित रहेंगी.