नई दिल्ली/नोएडा:बुधवार को नोएडा के सेक्टर-27 में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने जेवर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की विषय पर प्रेजेंटेशन दी. इसको लेकर उन्होनें बताया कि जेवर एयरपोर्ट की 100 प्रतिशत जमीन पर अधिग्रहण है.
'100 प्रतिशत अधिग्रहण'
जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि 1,334 हेक्टयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. पहले अधिग्रहण 6 अगस्त, 2019 को हुआ था. पूरी जमीन अधिग्रहण कर सरकार को सौंप दी गई है. इसके बाद विस्थापित परिवारों की संपत्ति और तीसरा विस्थापित परिवारों को नियम के अनुसार पैसा दिया जाएगा. 700 करोड़ रुपये एसेट्स, जॉब के रूप में दिया जाएगा. वहीं 8 प्रतिशत लोग जिन्होंने मुआवजा नहीं उठाया है उनका तकरीबन 340 करोड़ रुपये ट्रिब्यूनल में जमा कर दिया गया है.