नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दमखम दिखाया. दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था. बता दें कि दिव्यांगों के लिए यह पहल असिस्ट इंडिया के कार्तिकेय गोयल और पार्थ की तरफ से की जा रही है. इसमें ग्रेटर नोएडा के 24 स्कूलों ने हिस्सा लिया था.
नोएडा: बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिव्यांगों ने दिखाया दमखम - CEO नरेंद्र भूषण
ग्रेटर नोएडा के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्निवाल में दिव्यांग खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दमखम दिखाया. इस दौरान कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
'दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ना उद्देश्य'
असिस्ट इंडिया के संस्थापक कार्तिकेय गोयल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना उनका प्रमुख उद्देश्य है. सोसायटी में अभी भी ऐसे लोग हैं जो दिव्यांगों से बात करने से बचते हैं. ऐसे में उन्होंने स्पोर्ट्स के जरिए दिव्यंगों को समाज से जोड़ने की एक पहल है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए. इस मौके पर बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO नरेंद्र भूषण और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे हुए थे.
यूं हुई थी असिस्ट इंडिया की शुरुआत
बता दें असिस्ट इंडिया की शुरुआत 3 वर्ष पहले हुई, असिस्ट इंडिया का उद्देश्य समाज को एक संदेश देना है कि खेल में किसी तरह का भेदभाव नहीं होता है. साथ ही दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना भी उद्देश्य है.