दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह मिला पानी, 5 नोजल सील - हिंदुस्तान पेट्रोल पंप ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के कासना में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पानी की मिलावट किए पेट्रोल की सप्लाई हो रही थी. वाहन चालकों की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंप के 5 नोजल को सील कर दिया है.

ग्रेटर नोएडा पेट्रोल पंप, पेट्रोल पंप पर 5 नोजल सील
ग्रेटर नोएडा पेट्रोल पंप पर की गई जांच

By

Published : Dec 16, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 12:02 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: सूरजपुर कासना रोड पर एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप की जांच कर 4 मशीनों को सील कर दिया हैं. जिस टैंक से पानी निकला, उससे जुड़ी 5 नोजल मशीनों को सील कर दिया गया है.

पेट्रोल पंप पर 5 नोजल सील किए गए

'तकनीकी दिक्कत से हुई गड़बड़ी'
हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पानी की मिलावट किए पेट्रोल की सप्लाई हो रही थी. वाहन चालकों की शिकायत के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंप के 5 नोजल को सील कर दिया है. तेल भरवाने वाले चालकों ने बताया कि पानी की मिलावट वाले तेल की बिक्री होने से उनकी गाड़ियां बंद हो गई.

पंप प्रबंधन की ओर से टैंक में पानी आने की वजह तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. इसके बाद पेट्रोल पंप पर कंपनी के इंजीनियर भी पहुंच गए. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियरों की टीम अभी जांच कर रही है.

5 नोजल सील, जांच जारी
जिला आपूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि सूचना पर जांच की गई है. एक टैंक से जुड़े 5 नोजल को सील किया गया है. बाकी अन्य नोजल में समस्या नहीं मिली. एचपीसीएल के इंजीनियर टैंक में पानी के आने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2019, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details