दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ज़िलाधिकारी ने की प्रदीप मेहरा से मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन - District Magistrate met Pradeep Mehra

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया में प्रदीप मेहरा के दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मदद का भरोसा दिया है. प्रदीप मेहरा और उसके भाई से डीएम सुहास एलवाई ने अपने कार्यालय में मुलाकात की. उनकी मां का बेहतर इलाज कराने और उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

district-magistrate-met-pradeep-mehra-assured-all-possible-help
district-magistrate-met-pradeep-mehra-assured-all-possible-help

By

Published : Mar 23, 2022, 6:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया में प्रदीप मेहरा के दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मदद का भरोसा दिया है. प्रदीप मेहरा और उसके भाई से डीएम सुहास एलवाई ने अपने कार्यालय में मुलाकात की. उनकी मां का बेहतर इलाज कराने और उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. दो दिन पहले प्रदीप मेहरा काम खत्म करके 10 किलोमीटर दौड़कर घर जा रहे थे. किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी मदद का आश्वासन दिया है.

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से करीब 15 मिनट तक बातचीत की. डीएम ने ये समझने की कोशिश की कि प्रदीप की आर्थिक स्थिति क्या है. उन्हें किन-किन चीजों की जरूरत है. डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग कराने की भी बात कही है.

ज़िलाधिकारी ने की प्रदीप मेहरा से मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन



प्रदीप मेहरा ने डीएम सुहास एलवाई को बताया कि वह 12वीं पास है. अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है. वह आर्मी में जाना चाहता है. इसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है. प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे कॉलेज उससे संपर्क कर रहे हैं. उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं. इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए.

ज़िलाधिकारी ने की प्रदीप मेहरा से मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

ये भी पढ़ें :सुल्तानपुरी पुलिस ने महिला टीचर से चेन और डायमंड पेंडेंट झपटने के दाे आराेपियाें काे पकड़ा

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रदीप से उसकी मां के इलाज के बारे में भी जानकारी ली. प्रदीप ने बताया कि उनकी मां को टीबी है. उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद उन्होंने प्रदीप से उसकी मां के इलाज के कागजात लिए और कहा कि वह गौतमबुद्ध नगर के अस्पताल के डॉक्टरों को उनकी रिपोर्ट दिखाएंगे. अगर संभव हुआ तो उनकी मां को इलाज के लिए नोएडा ला सकते हैं. हालांकि यह निर्णय पूरी तरह से प्रदीप पर छोड़ा गया है.

ज़िलाधिकारी ने की प्रदीप मेहरा से मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details