नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. एमआरपी के दामों से ज्यादा रेट पर बेचने पर कार्रवाई की गई है. कोरोना वायरस की आड़ में मास्क ओर सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी को लेकर हुई कार्रवाई मास्क की कालाबाजारी पर कटा चालान
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मास्क ओर सैनिटाइजर लेने वालों से एमआरपी से ज्यादा रकम वसूली जा रही थी. ऐसे में प्रशासन ने ग्राहकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मास्क और सैनिटाइजर के ज्यादा रुपये लेने पर कई दुकानदारों का चालान काटा.
इस कार्रवाई में अभी तक 14 दुकानों का चालान काटा गया है. पिछले एक हफ्ते में 40 दुकानों का निरिक्षण किया गया है. बता दें कि वैलनेस क्लिनिक, श्री अमृता फार्मेसी और लांग लाइफ मैक्सीकॉज पर कार्रवाई की गई है.
नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी
वी.के. यादव विधिक मापतौल विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हैं. उन्होंने कहा कि एमआरपी से ज्यादा रकम पर मास्क और सैनिटाइजर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. एक हफ्ते में 40 दुकानों का निरीक्षण किया है और 14 के खिलाफ कार्रवाई की गई है.