दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: दुजाना गांव में कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने कराई मुनादी - दुजाना गांव

पंचायती राज विभाग की स्वच्छता टीम के द्वारा ब्लॉक बिसरख के अंतर्गत दुजाना गांव में मुनादी करके पूरे गांव में व्यापक स्तर पर लोगों को जागरुक किया गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके.

District administration spread awareness about corona virus by announcement in Dujana village
जागरूकता अभियान मुनादी ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन दुजाना गांव कोरोना वायरस

By

Published : Jul 8, 2020, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जिला वासियों के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ये जागरुकता अभियान लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के मकसद से जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है.

दुजाना गांव में चलाया गया जागरुकता अभियान



जिला प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें, इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जिला गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.


बिसरख ब्लॉक के दुजाना गांव में चलाया अभियान

इस सिलसिले में DM सुहास एल वाई के निर्देश पर पंचायती राज विभाग की स्वच्छता टीम के द्वारा ब्लॉक बिसरख के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुजाना में मुनादी के करके पूरे गांव में व्यापक स्तर पर लोगों को जागरुक किया गया.

इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग के जरिए जिले में नियमित रूप से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ये कार्यक्रम चलाते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details