दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जिला प्रशासन ने सदर तहसील की वसूली को लेकर की बड़ी कार्रवाई - नोएडा में जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सदर तहसील की वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने 2 करोड़ 35 लाख से अधिक की गई वसूली की है.

District administration has taken major action to recover Sadar Tehsil in noida
नोएडा

By

Published : Jan 22, 2021, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेगौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सदर तहसील की वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने 2 करोड़ 35 लाख से अधिक की गई वसूली की है. जिलाधिकारी के नेतृत्व में वसूली को लेकर आगे भी वसूली अभियान चलता रहेगा.



2 करोड़ से ज्यादा की हुई वसूली

जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी निरंतर वसूली अभियान संचालित किया जा रहा ताकि शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके. इस कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप-जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी और टीम के अधिकारियों में अभियान संचालित करते हुए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और रेरा प्राधिकरण के 2 करोड़ 35 लाख 49 हजार रुपये की वसूली की है.


इनसे हुई वसूली

उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्स अंसल प्रोपर्टी एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 1 करोड़ 10 लाख 20 हजार रूपये, मैसर्स ओमेक्स लिमिटेड से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 43 लाख 66 हजार रूपये, मैसर्स अधीम डवलर्पस प्राइवेट लिमिटेड से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 40 लाख रूपये, मैसर्स सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 35 लाख रूपये, मैसर्स जयदेव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 3 लाख रूपये, मैसर्स टिको बेल प्राइवेट लिमिटेड से स्टाम्प देय का 2 लाख 13 हजार रूपये, मैसर्स सोलीट्रेन रियल इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड से 1 लाख 50 हजार रूपये की वसूली सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से वसूली अभियान संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details