नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःराजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद देर रात आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने महिला को भी नहीं छोड़ा, उन्हें भी चोटें आई. इस दौरान महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए.
दुजानाः क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, हिरासत में 11 लोग - ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बादलपुर थाना
दरअसल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव में 2 दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं 11 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.