नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों की तरफ से लोग हाथों में लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. घंटे भर चले इस खूनी संघर्ष की सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दिवाली पर दुश्मन बने परिवार! पटाखे जलाने के विवाद पर खूब चले लाठी-डंडे - dispute over burning firecrackers
ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा नॉलेज कोतवाली एरिया के तुगलपुर गांव का है जहां पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद लाठी-डंडे और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे मारने को दौड़ें लोग
मामला ग्रेटर नोएडा नॉलेज कोतवाली एरिया के तुगलपुर गांव का है जहां पटाखे छोड़ने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद लाठी-डंडे और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. घंटों चले झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. साथ ही दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि तुगलपुर गांव में रहने वाले दोनों पक्ष बाहर के रहने वाले हैं और ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में किराए के मकान में रहकर यहीं पर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. दोनों ही पक्षों के बीच तेज आवाज में प्रदूषण वाले पटाखे छोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते दोनों ही पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले.