दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

254 करोड़ की बकाया राशि न देने पर कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार - डायरेक्टर अमित चावला गिरफ्तार

254 करोड़ की बकाया राशि अदा न करना एक डायरेक्टर को उस वक्त महंगा पड़ गया जब तहसीलदार ने उसे राजस्व हवालात में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि उस पर नोएडा प्राधिकरण की राशि बकाया है.

Director of the company arrested for non-payment of dues of Rs 254 crore
डायरेक्टर अमित चावला गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2019, 9:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:254 करोड़ की बकाया रकम अदा न करना पैन रियल एक्टर्स के एक डायरेक्टर को महंगा पड़ गया. दादरी तहसील के तहसीलदार ने डायरेक्टर अमित चावला ने बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अमित चावला को गिरफ्तार कर राजस्व हवालात में बंद कर दिया. अमित चावला पर नोएडा प्राधिकरण की 254 करोड़ बकाया राशि भुगतान न करने का आरोप है.

डायरेक्टर अमित चावला गिरफ्तार


डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
बता दें कि ये कार्रवाई डीएम बीएन सिंह के आदेश पर हुई है. डीएम के आदेश पर कार्रवाई करते हुए दादरी के तहसीलदार (न्यायिक) विनय प्रताप भदौरिया ने बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अमित चावला को गिरफ्तार कर दादरी के राजस्व हवालात में बंद कर दिया. कंपनी पर नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ का बकाया है. इसे अदा न करने पर प्राधिकरण की ओर से आरसी जारी की गई थी.


'नहीं दिया नोटिस का जवाब तब हुई गिरफ्तारी'
दादरी के उप-जिलाधिकारी राजीव राय ने बताया कि पैन रियल एक्टर्स पर नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ रुपये का बकाया है. प्राधिकरण ने बकाया वसूली के लिए हरसंभव प्रयास कर लिए थे. प्राधिकरण ने पैन रियल एक्टर्स के खिलाफ आरसी जारी की थी. राजस्व विभाग ने भी बकाया वसूली के लिए सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी की. कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन बिल्डर ने न तो बकाया रकम जमा की और न ही नोटिस का जवाब ही दिया. जिसके बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अमित चावला को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details