नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-37 क्षेत्र स्थित एक स्कूल में चार साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप (digital rape case) का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में मासूम की मां ने बताया कि उनकी साढ़े चार साल की बेटी कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-37 स्थित एक स्कूल में पढ़ती है. बीते सात अगस्त को जब बच्ची स्कूल गई थी, तो अज्ञात युवक ने उसकी पेंट उतार दी और प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की. बेटी ने स्कूल से आने के बाद पूरी बात अपनी मां को बताई. इसके बाद मां नजदीक के अस्पताल में बच्ची को इलाज के लिए ले गई.
बच्ची ने सात अगस्त को मां को बताया कि उसके शरीर में खुजली हो रही है. ऐसे में मां ने मासूम के शरीर पर पाउडर लगा दिया. बाद में बच्ची ने बताया कि उसके साथ स्कूल में गलत काम हुआ है. जिस पर दो दिन बाद मासूम की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
यह भी पढ़ेंः डिजिटल रेप के मामले में 80 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार, जानिए क्या है डिजिटल रेप? मासूम बच्ची की मां द्वारा दी गई शिकायत पर थाना पुलिस (Noida Police on Digital Rape) की टीमें संबंधित स्कूल पहुंच गई और प्रबंधन से इस मामले को लेकर पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज में बच्ची अपनी दोस्त के साथ स्कूल के अंदर दाखिल होते और बाहर आती दिख रही है. सात और आठ अगस्त की फुटेज में मासूम सिर्फ एक बार वाशरुम गई. इस दौरान गेट के पास एक महिला स्टाफ थी और करीब दो मिनट बाद मासूम बाहर निकल आई. फुटेज में मासूम एकदम सामान्य दिख रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा की अदालत ने डिजिटल रेप के मामले में बुजुर्ग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. सभी तथ्यों पर गहनता से जांच की जा रही है. बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया है. अज्ञात पर कई धाराएं लगाई गई है.