नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को सोमवार को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करना था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री की आस में बैठे रहे, लेकिन मंत्री किन्ही कारणों से नहीं पहुंच सके.
नोएडाः मंत्री के इंतजार में लटक गया डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन - Dialysis unit inaugurated waiting for minister in noida
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को सोमवार को सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करना था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री की आस में बैठे रहे, लेकिन मंत्री किन्हीं, कारणों से नहीं पहुंच सके. ऐसे में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन नहीं हो पाया.
एक अरसे से है डायलिसिस यूनिट इंतज़ार
जिले के लोगों को सरकारी अस्पताल में डायलिसिस का फायदा मिल सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाई गई. अभी तक अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के अभाव में मरीजों को परेशानी होती थी. उन्हें दूरदराज के अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। ऐसे में मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित कराई गई. इसके उद्घाटन के लिए सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री का इंतजार था, लेकिन वह पहुंच नहीं सके.