दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में देवरानी ने जेठानी को सड़क पर सरेआम डंडों से पीटा, वीडियो वायरल - जेठानी को उसकी देवरानी ने सरेआम डंडे से पीट दिया

नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद होने पर बुजुर्ग जेठानी को उसकी देवरानी ने सरेआम डंडे से पीट दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 18, 2022, 2:27 PM IST

नोएडा:नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर 135 गांव नंगली वाजिदपुर में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक मामूली विवाद होने पर बुजुर्ग जेठानी को उसकी देवरानी ने सरेआम डंडे से बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान घर के अन्य सदस्य मूकदर्शक बने रहे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कह रही है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला को एक दूसरी महिला डंडों से पीट रही है. मौके पर मौजूद दो लोग महिलाओं के इस मारपीट को देख रहे हैं, लेकिन पीड़िता को बचाने का कोई प्रयास नहीं करते हैं. आप को बता दें कि जो बुजुर्ग महिला पीट रही है उसका नाम पुष्पा है, वहीं पीटने वाली महिला का नाम देवरानी है. दोनों महिलाओं के बीच का रिश्ता देवरानी और जेठानी का है. बताया जा रहा है कि एक मामूली विवाद को लेकर यह मारपीट हुई, जिसमें देवरानी ने अपनी जेठानी पुष्पा को जमीन पर गिरा कर डंडों से पीटा और जब उसने उठ कर बचने का प्रयास किया तो उसे दोबारा पटक कर पीटती रही.

नोएडा

ये भी पढ़ें:नोएडा पुलिस को दी कार लूट की झूठी सूचना, कार बरामद

मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता पुष्पा का मेडिकल कराने के बाद देवरानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार इससे पहले भी दोनों के बीच झगड़े में उसे शिकायत मिल चुकी है और उसने दोनों पार्टियों को 107/16 धाराओं में पाबंद किया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details