नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में विभिन्न प्रकार की मान्यताएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में ऐसी ही अनोखी मान्यता सामने आया ग्रेटर नोएडा (harji dane wale baba greater noida) के गुनपुरा गांव में, जहां लोग हरजी दाने वाले बाबा के मंदिर में बाबा की प्रतिमा को बीड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह प्रथा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. इतना ही नहीं, लोग उन्हें भगवान कृष्ण का रूप मानते हैं.
गांव वालों ने बताया कि बाबा के बारे में कहा जाता है कि मंदिर के स्थान पर ही सैकड़ों वर्षों पहले हरजी दाने वाले बाबा रहा करते थे. वे प्रतिदिन गांव वालों से गाय-भैंस छोड़ने को कहते थे और उनके कहने पर गांव वाले भी अपने पशुओं को खुला छोड़ देते थे. इसके बाद बाबा पशुओं को चराकर गांव वालों के पास छोड़ जाते थे. एक दिन कुछ चोरों ने देखा कि बाबा की एक आवाज पर गांव वाले अपने पशु खोल देते हैं. अगले दिन उन्होंने बाबा की आवाज में गांव वालों से गाय-भैंस छोड़ने का आह्वान किया जिसके बाद वह सभी पशुओं को चुरा ले गए.