दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरजी दाने वाले बाबा को भक्त चढ़ाते हैं बीड़ी, जानें क्या है मान्यता - Devotees offer bidi harji dane wale baba

ग्रेटर नोएडा गुनपुरा गांव में एक ऐसा मंदिर है जहां लोग बीड़ी चढ़ाते हैं. यहां के हरजी दाने वाले बाबा के मंदिर में लोग आज भी सदियों पुरानी प्रथा को निभा रहे हैं. क्या कुछ खास है इस मंदिर में और क्या है इसके पीछे की कहानी, आइए जानते हैं.

harji dane wale baba greater noida
हरजी दाने वाले बाबा ग्रेटर नोएडा

By

Published : Aug 28, 2022, 12:30 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में विभिन्न प्रकार की मान्यताएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में ऐसी ही अनोखी मान्यता सामने आया ग्रेटर नोएडा (harji dane wale baba greater noida) के गुनपुरा गांव में, जहां लोग हरजी दाने वाले बाबा के मंदिर में बाबा की प्रतिमा को बीड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह प्रथा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. इतना ही नहीं, लोग उन्हें भगवान कृष्ण का रूप मानते हैं.

गांव वालों ने बताया कि बाबा के बारे में कहा जाता है कि मंदिर के स्थान पर ही सैकड़ों वर्षों पहले हरजी दाने वाले बाबा रहा करते थे. वे प्रतिदिन गांव वालों से गाय-भैंस छोड़ने को कहते थे और उनके कहने पर गांव वाले भी अपने पशुओं को खुला छोड़ देते थे. इसके बाद बाबा पशुओं को चराकर गांव वालों के पास छोड़ जाते थे. एक दिन कुछ चोरों ने देखा कि बाबा की एक आवाज पर गांव वाले अपने पशु खोल देते हैं. अगले दिन उन्होंने बाबा की आवाज में गांव वालों से गाय-भैंस छोड़ने का आह्वान किया जिसके बाद वह सभी पशुओं को चुरा ले गए.

हरजी दाने वाले बाबा को बीड़ी चढ़ाते हैं लोग

इसके कुछ समय बाद बाबा हरजी दाने वाले खुद वहां आए और लोगों से पशुओं को छोड़ने को कहा. इसके बाद गांव वाले बाबा के पास जाकर बोले कि आपके कहने पर हमने पहले ही अपने पशु छोड़ दिए थे, हमारे पशु आप नहीं तो कौन ले गया. यह सुनकर बाबा यमुना नदी की ओर चल दिए जहां उन्होंने देखा कि चोर, गांव वालों के पशुओं को यमुना नदी के रास्ते चुराकर ले जाने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद बाबा ने उन चोरों को अंधा कर दिया और गांव वालों को उनके पशु वापस कर यहां समाधि ले ली.

गांव वाले कहते हैं कि आज भी बाबा हमारे साथ हैं और हमें जब भी कोई परेशानी होती है तो हम यहां आकर बाबा से मन्नत मांगते हैं, जिसके बाद हमारी परेशानी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें-बिहार के इस गांव में भाई बहन का अनोखा मंदिर.. मुगलकाल से जुड़ा है 500 साल पुराना रहस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details