नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:कोरोना वायरस के कारण जेल में बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध होने के कारण बहनों की राखियां सेनेटाइज कर उपलब्ध कराई गईं. जेल प्रशासन ने बहनों के संदेश को रिकॉर्ड कर बंदियों को सुनाया.
बहनों के जरिए भेजी गई राखियां कैदियों ने पहनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बात
जेल प्रशासन ने भी बंदियों को भाई-बहन के प्रेम के पावन पर्व की बधाई दी. वहीं जेल अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों तक रक्षाबंधन पर अस्पताल प्रशासन ने बहनों द्वारा भेजी जाने वाली राखियों को संक्रमितों तक पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की कलाई पर राखी बांधी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी कराई.
राखियां बंदियों तक पहुंचाई
जेल सुपरिंटेंडेंट विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना के कारण जेल में बंदियों से परिजनों के मुलाकात पर पाबंदी लगाई गई है. रक्षाबंधन के पर्व के लिए पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक कारागार ने बहनों की ओर से आई राखियों को बंदियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.
उन्होंने बताया कि एक अगस्त की शाम तक जेल प्रशासन को मिली, सभी राखियां बंदियों को उपलब्ध कराई गई. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के तहत राखियों को सेनेटाइज करने के बाद दिया गया. बंदियों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर पर्व की खुशियां मनाई. जेल अधीक्षक ने बताया कि परिजनों और बहनों की ओर से आए संदेश को भी रिकॉर्ड कर बंदियों को सुनाया गया. जेल प्रशासन ने भी सभी बंदियों को पर्व की बधाई दी.