नई दिल्ली/नोएडा: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा तो कर दी लेकिन प्राइवेट स्कूल वालों ने उनके आदेश को नहीं माना. आलम ये हुआ कि नोएडा में दो स्कूल खुले मिले. नोएडा सेक्टर 12 में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल और सेक्टर 11 में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल खुले मिले.
डीएम के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, नोएडा में कई स्कूल खुले रहे - गौतमबुद्धनगर
नोएडा के कुछ स्कूलों ने डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी. डीएम की ओर से छुट्टी घोषित करने के बावजूद कई प्राइवेट स्कूल खुले रहे. बता दें कि जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने 19 और 20 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की थी.
नोएडा में कई स्कूल रहे खुले
इन स्कूलों में हो रही है परीक्षा
सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अपने बच्चों को लाने पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में कल से छुट्टी है. आज परीक्षा की वजह से बच्चों को बुलाया गया था. कल से 22 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि डीएम ने 19 और 20 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की थी. हालांकि मॉडर्न स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि आदेश आज सुबह ही मिला है इसलिए कल से स्कूल बंद है.