दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: उन्नाव कांड को लेकर बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा- जल्द मिलेगी सजा - Accused of Unnao incident to be punished

जेवर में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास के दौरान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने उन्नाव कांड को लेकर कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस कांड के दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेगी.

Deputy Chief Minister Dinesh Sharma said Accused of Unnao incident to be punished
उन्नाव कांड के दोषियों को मिलेगी जल्द सजा

By

Published : Dec 8, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जेवर में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया. शिलान्यास के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उन्नाव कांड को लेकर कहा कि सरकार बलात्कार की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और इस पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस कांड के दोषियों को सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेगी.

'उन्नाव कांड के दोषियों को मिलेगी जल्द सजा'
साथ ही आरोपियों को जल्दी से जल्दी और कड़ी से कड़ी से सजा मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस अपराध में जो भी अपराधी लिप्त थे. वह सारे के सारे गिरफ्तार हुए हैं. परिवार को जो भी सुरक्षा की जरूरत होगी सरकार देगी.

प्रदेश सरकार की ये कोशिश थी कि पीड़िता को उचित इलाज मिल सके, इसके लिए एयर बस में लिफ्ट करके उन्हें ले जाया गया था लेकिन दुखद उनकी मृत्यु हो गई.

Last Updated : Dec 8, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details