नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने जिला स्वास्थ्य अस्पताल का जायजा लिया. जिला अस्पताल में बृजेश पाठक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर ये अभियान चलाया जा रहा है.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने बृजेश पाठक ने कहा कि संचारी रोगों से निपटने के लिए एक जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया जाएगा. अभियान के अर्न्तगत आशा और आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा ग्राम में घर-घर भ्रमण कर प्रत्येक घर का विवरण जुटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ग्राम में संचारी रोग के रोगी पाए जाते है तो तत्काल उनका इलाज कराया जाएगा, जिससे ग्राम में फैल रही बीमारियों के संबंध में आंकड़े प्राप्त किए जा सकें.