दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसानों को उम्मीद, कहा- MSP की गारंटी के कानून से कम पर नहीं बनेगी बात - नोएडा चिल्ला बॉर्डर किसान संगठन वार्ता

नोएडा सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का 30 से प्रदर्शन जारी है. 10 दिन से 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. दिल्ली विकास भवन में 7वें दौर की वार्ता होनी है और 40 के करीब किसान संगठन वार्ता के लिए जा रहे हैं. किसान संगठन को उम्मीद है कि सरकार जिद छोड़कर किसानों के हितों का ध्यान रखेगी.

tration of farmers on Noida's Chilla border continues
चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का धरना

By

Published : Dec 30, 2020, 1:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का 30 से प्रदर्शन जारी है. 10 दिन से 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. दिल्ली विकास भवन में 7वें दौर की वार्ता होनी है और 40 के करीब किसान संगठन वार्ता के लिए जा रहे हैं. चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान संगठन को उम्मीद है कि सरकार जिद छोड़कर किसानों के हितों का ध्यान रखेगी और MSP की गारंटी को लिखित नहीं बल्कि कानून रूप देने को तैयार होगी. हालांकि बैठक खत्म होने के बाद निर्णय होगा कि प्रदर्शन जारी रहेगा या खत्म होगा.

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का धरना
"MSP के गारंटी कानून से कम पर नहीं बनेगी सहमति"धरने पर बैठे किसान नेता अशोक चौहान ने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा भारतीय किसान यूनियन (भानु) का पक्ष रखेगी. वार्ता के दौरान जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे भारतीय किसान यूनियन (भानु) स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार से यह किसानों की सातवें दौर की वार्ता है और उम्मीद है कि किसान के प्रति सरकार नरम रुख रखेगी और MSPको लेकर कानून पर सहमति बनेगी. ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन 35वां दिन : सरकार के साथ बातचीत के लिए रवाना हुए किसान संगठन



भारतीय किसान यूनियन (भानु) के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सकारात्मक उम्मीद है. सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह बुवाई का समय है और अगर किसान 1 साल खेती ना करने का प्रण लिया तो सरकार फेल हो जाएगी. सरकार MSPकी गारंटी लिखित रूप से देने को तैयार है, सरकार लिखित नहीं गारंटी को कानून का रूप दे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं मानती है तो किसान भी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं पर प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details