नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने दबाव बनाकर हमारे नेताओं पर मुकदमे दर्ज कराए हैं. इसी मुद्दे को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया और एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम सौंपा गया.
भारतीय किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उसके बाद एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा गया. नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा एक 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है. किसान यूनियन बलराज के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के मटरू नागर के दबाव में थाना सेक्टर 142 पुलिस ने यह फर्जी मामला दर्ज किया है, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन मामले में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो 19 सितंबर से कलेक्ट्रेट पर आंदोलन किया जाएगा.