नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर में आज किसानों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि उनके क्षेत्र में बन रहे कंपनियों और फैक्टरियों में उनके लोगों के लिए 50 प्रतिशत रोजगार के लिए आरक्षण मिले और जो उनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ है. उसका मुआवजा बढ़ा कर मिले. किसानों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुंची हुई हैं.
ग्रेटर नोएडा: किसानों का हल्लाबोल प्रदर्शन, वृंदा करात हुई शामिल
ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर में किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानो के समर्थक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुंची हुई है.
किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन
'हिंदुस्तान की जनता बेवकूफ नहीं'
किसानों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुंची हुई है. उन्होंने इस दौरान कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी पूरे देश में लागू होगा. लेकिन पीएम मोदी कहते हैं NRC लागू नहीं होगा. ऐसे में नेता आखिर जनता को क्या समझते हैं. हिंदुस्तान की जनता बेवकूफ नहीं हैं. नोटिफ़िकेशन में साफ कहा गया है कि 1 अप्रैल 2020 से रजिस्टर शुरू करेंगे.