नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद सुपरटेक बिल्डर की नोएडा के सेक्टर 93a स्थित 40 बहुमंजिला इमारत को गिराने वाली कंपनी द्वारा प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई है. डेढ़ सौ से अधिक मजदूर स्पाट पर लाए गए हैं. एडिफाइस इंजीनियरिंग कंपनी के इंजीनियरों द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर जगह-जगह तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कंपनी द्वारा फाइनल रूप से 25 फरवरी तक ब्लास्ट डिजाइन वाइब्रेशन एनालिसिस को पूरी तरह से तैयार करके संबंधित विभाग को सौंपी जाएगी.
फिलहाल ट्विन टावर गिराये जाने के संबंध में वहां मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी और भी मजदूरों की संख्या यहां पर बढ़ाई जाएगी. साथ ही अन्य आधुनिक मशीनें भी लाई जाएंगी. सभी प्रक्रिया में करीब तीन महीने का समय लगेगा. टावर को 22 मई तक गिराने का काम पूरा किया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी द्वारा 25 फरवरी तक अपने सारे सिस्टम को पूरा कर लिया जाएगा.