दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: अट्टा मार्केट में बने 'चाइना कट' का नाम बदलने की उठी मांग - अट्ठारह का बाजार नोएडा

मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का विरोध तेज होता जा रहा है. ऐसा ही विरोध नोएडा के सेक्टर अट्ठा का बाजार में देखने को मिला, जहां व्यापार संगठन के लोगों ने अट्टा मार्केट में बने चाइना मार्ट और चाइना कट का नाम बदलने की आवाज बुलंद की.

Demand to change the name of China Cut Market in noida
चाइना मार्केट

By

Published : Jun 26, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में चीन के खिलाफ माहौल गर्म होता जा रहा है. मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का विरोध तेज होता जा रहा है. ऐसा ही विरोध नोएडा के सेक्टर अट्ठा का बाजार में देखने को मिला, जहां व्यापार संगठन के लोगों ने अट्टा मार्केट में बने चाइना मार्ट और चाइना कट का नाम बदलने की आवाज बुलंद की है.

अट्टा मार्केट में बना 'चाइना कट' के नाम बदलने की उठी आवाज

अट्टा मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सीबी झा ने कहा कि पुलिस ने अपनी सहूलियत के लिए गोल चक्कर का नाम चाइना कट रखा और इसे बदलने की मांग अब एसोसिएशन ने उठाई है.


नाम बदलने की उठी मांग

अट्टा मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सीबी झा ने कहा कि चीन ने भारत के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे में उसे करारा जवाब देने के लिए चाइना मार्ट और चाइना कार्ड का नाम बदलने की आवाज उठाई गई. अट्टा के सभी व्यापारियों से चाइना प्रोडक्ट ना बेचने की बात भी कही गई है. व्यापारियों ने देशभक्ति को सर्वोपरि बताते हुए चाइनीज प्रोडक्ट को ना बेचने की बात का समर्थन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details