नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 29 मीडिया क्लब में दिल्ली ट्यूमर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजीत सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नोएडा में कैंप लगाकर कैंसर के लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस सेमिनार का आयोजन नोएडा में 8 फरवरी को सेक्टर 22 में बने धर्म पब्लिक स्कूल में किया जाएगा.
WHO की रिपोर्ट
डॉ. अजीत सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति में कैंसर की पुष्टि होती है'. इस दौरान उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि 'लोगों को ज्यादा से ज्यादा शाकाहारी भोजन करना चाहिए'. बता दें कि डॉ. अजीत सक्सेना इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सीनियर कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट और दिल्ली ट्यूमर बोर्ड के अध्यक्ष हैं.