दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में दिल्ली ट्यूमर बोर्ड करेगा कैंसर सेमिनार - health news

नोएडा में 8 फरवरी को सेक्टर 22 में बने धर्म पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और कैंसर से बचने के उपाय पर फोकस कर, उसकी जानकारी लोगों से साझा की जाएगी.

Delhi Tumor Board will conduct cancer seminar in Noida
नोएडा में दिल्ली ट्यूमर बोर्ड करेगा कैंसर सेमिनार

By

Published : Feb 8, 2020, 8:05 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 29 मीडिया क्लब में दिल्ली ट्यूमर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजीत सक्सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नोएडा में कैंप लगाकर कैंसर के लिए लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस सेमिनार का आयोजन नोएडा में 8 फरवरी को सेक्टर 22 में बने धर्म पब्लिक स्कूल में किया जाएगा.

नोएडा में दिल्ली ट्यूमर बोर्ड करेगा कैंसर सेमिनार

WHO की रिपोर्ट

डॉ. अजीत सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति में कैंसर की पुष्टि होती है'. इस दौरान उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि 'लोगों को ज्यादा से ज्यादा शाकाहारी भोजन करना चाहिए'. बता दें कि डॉ. अजीत सक्सेना इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सीनियर कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट और दिल्ली ट्यूमर बोर्ड के अध्यक्ष हैं.

'इम्यूनोलॉजी से होगा बचाव'
डॉ.अजीत सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इम्यूनोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से मनुष्य के शरीर की इम्युनिटी बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि साल 2016 में 17 लाख कैंसर पीड़ित थे और ये आंकड़ा साल 2020 में 50 लाख के करीब पहुंच गया है.

'व्यायाम सत्र'

सेक्टर 6 के अन्य सभागार में 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे से व्यायाम सत्र भी रखा गया है. जिसमें योग गुरु प्रमोद कुमार शिरकत करेंगे. इस दौरान दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे और उन्हें कैंसर मुक्त रहने के लिए दैनिक जीवन में छोटे-छोटे उपाय के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details