नई दिल्ली:हेलमेट मैन राघवेंद्र के अभियान में महिला दिवस पर अशिक्षित महिलाओं ने यातायात नियमों को लेकर पढ़े लिखे लोगों से अपील की. अपील में महिलाओं ने कहा कि मत मारो अपने घर की महिलाओं को खुद अच्छा हेलमेट पहनते हो और पत्नी को नकली हेलमेट पहना देते हो. ताकि दुर्घटना में उसकी मौत हो जाए.
अशिक्षित महिलाओं ने यातायात नियमों को लेकर किया जागरुक ऐसा ही कुछ दिल्ली के अजमेरी गेट की रेड लाइट पर महिलाओं ने हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के अभियान में कहा और दिल्ली पुलिस भी बहुत गुस्से में दिखी कि पढ़े-लिखे लोग भी अनपढ़ की तरह सोच रखते हैं.
महिला दिवस पर किया गया जागरूक
महिला दिवस के मौके पर हेलमेट मैन राघवेंद्र और दिल्ली की महिल ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मिलकर सड़क पर चलने वाले टू व्हीलर्स की सवारियों को दुर्घटना होने के कारणों की याद दिलाई. दिल्ली में बाईक पर महिला और पुरुष दोनों सवारियों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है.
लेकिन इस नियम का लोग अच्छे से पालन नहीं करते हैं. खुद पुलिस से बचने के लिए बिना ISI मार्का हेलमेट लगाकर सड़क पर निकल जाते हैं. ऐसे में दुर्घटना होने पर वो हेलमेट कोई मदद नहीं कर पाता और व्यक्ति मौत के मुंह में चले जाते हैं.
बाइक सवार महिलाओं को दिए गए हेलमेट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हेलमेट मैन और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी पुरुषों को संदेश दिया कि अधिकतर लोग सड़क पर बाइक चलाते वक्त खुद अच्छा हेलमेट पहनते हैं और पीछे बैठने वाली महिला को एक छोटा सा टोपीनुमा हेलमेट दे देते हैं. हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी यह छोटी सी गलती उनके जीवन की सबसे बड़ी सीख बन जाती है.
80 प्रतिशत दुर्घटनाओं में पीछे बैठी महिलाएं मौत की शिकार हो जाती हैं. भारत में लाखों सड़क दुर्घटनाएं हर साल होती हैं. लेकिन फिर भी इन गलतियों से लोग सीखते नहीं हैं. महिला दिवस के मौके पर इन्हीं गलतियों के ऊपर सड़क पर चलने वाले लोगों को जागरूक किया गया.
इस दौरान दुपहिया वाहनों पर पीछे बैठी महिलाओं को पुलिस की ओर से अच्छी क्वालिटी के हेलमेट दिए गए और महिला दिवस होने की वजह से चालान भी नहीं काटे गए.
जागरूकता अभियान के मौके पर शुभम सिंह, मुकुंद सिंह, विकास पांडे, धनलक्ष्मी सिंह. राघव, अमित राणा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एसएचओ आई के झा, दिल्ली ट्रैफिक एच सी पूकुन्ही, एचसी बजीत, एचसी अखिलेश समेत दूसरे पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.