नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में एक तरफ इंसानियत का चेहरा दिखा वहीं दूसरी तरफ असंवेदनशीलता का. एक तरफ कोई शख्स एक महीने की मासूम बच्ची को मरने के लिए सड़क पर छोड़ गया. वहीं, दूसरी तस्वीर तब देखने को मिली जब पुलिसवालों ने उसी बच्ची की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिसवालों ने बचाई एक महीने की बच्ची की जान दरअसल महिपालपुर फ्लाईओवर के नीचे किसी ने एक महीने की बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया था. वहीं शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे एक पीसीआर गश्त करती हुई, वहां से गुजर रही थी. इसी दरमियान फ्लाईओवर के नीचे पुलिसवालों को कपड़े की एक गठरी दिखीं. जिन पर पुलिसवालों को शक हुआ.
ऐसे पुलिसवालों ने बचाई बच्ची की जान
पुलिसवाले कपड़े की गठरी के पास गए और उसे जब चेक किया तो देखा एक महीने से भी कम की बच्ची ठंड में पड़ी हुई है. मासूम बच्ची के शरीर से कोई हलचल नहीं हो रहा थी, तभी पुलिसवालों ने तुरंत उसे उठाकर पीसीआर वैन में रखा और गरम पानी से साफ किया. फिर उसे कपड़े में लपेटकर पीसीआर के ब्लॉक को चलाकर गर्म हवा दी.
गर्म हवा देने पर बच्ची को मिली राहत
गर्म हवा देने के कारण कुछ ही मिनटों में बच्ची सांस लेने लगी और शरीर में थोड़ी बहुत हलचल भी होने लगी. उसके बाद तीनों पुलिसवालों मुस्तैदी दिखाते हुए बच्ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने इस बच्ची का इलाज तुरंत शुरू कर दिया.
बच्ची की हालत में सुधार
शुरुआती जांच में पता चला कि इस मासूम को किसी ने दूध नहीं पिलाया है. पूरा पेट खाली है, भूख और ठंड के कारण इसकी हालत और भी बिगड़ हो गई है. हालांकि अब डॉक्टरों की उपचार के बाद बच्ची की शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.